Wonder of Science Simple Essay for Class 8th to 12th In Hindi/Essay on Wonder of Science.Wonders of Science Essay for Class 9th, 10th, 11th, & 12th in Hindi. Write the Simple essay wonders of Science 250 Words? Simple Essay on Science and Technology. Vigyan Ke Chamatkar Nibandh in Hindi for class 8th to 12th in below.
विज्ञान के चमत्कार /मानव जीवन में विज्ञान का महत्व – आज हम आपके लिए बहुत आसान भाषा में विज्ञान के चमत्कार का निबंध लेकर आये है विज्ञान के चमत्कार निबंध कक्षा 8वीं से लेकर कक्षा 12 तक बोर्ड परीक्षाओं में पुछा जाता है। बहुत ही आसान भाषा में यह निबंध आपके लिए हिंदी एवं अंग्रजी भाषा में उपलब्ध कराया है। अंगेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करे।
- प्रस्तावना/भूमिका
- वैज्ञानिको के आविष्कार
- परिवहन एवं यातायात के क्षेत्र में विज्ञान
- दवाई एवं शल्य चिकित्सा के क्षेत्र मेंविज्ञान
- कंप्यूटर के क्षेत्र मेंविज्ञान की देन।
- मोबाइल फोन
- मनोरंजन एवं शिक्षा के क्षेत्र में विज्ञान का महत्व
- विद्युत के क्षेत्र में योगदान
- कृषि के क्षेत्र में विज्ञान
- औद्योगिक क्षेत्र में क्रांती
- विज्ञान से होने वाली हानि –
- निष्कर्ष
Wonder of Science Essay for Class 8th to 12th In Hindi
प्रस्तावना/ भूमिका –
पूरी दुनिया में विज्ञान ने अपना वर्चस्व बना लिया है। विज्ञान 2 शब्दों से मिलकर बना हुआ है वि + ज्ञान वि का अर्थ विशेष होता है और ज्ञान का अर्थ ज्ञान। इस तरह विज्ञान का अर्थ विशेष ज्ञान होता है । मानव जीवन एवं विज्ञान एक दूसरे के पूरक है। विज्ञान के कारण ही मानव चांद पर पहुंच गया है। आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है। जैसे जैसे मनुष्य को चीजों की जरूरत पड़ती है वैसे वह नए नए अविष्कार होते गये। इन्ही आवश्यकता ने विज्ञान को जन्म दिया है ।
मानव, विज्ञान की सहायता से पक्षीयों की तरह आसमान में उड़ सकता है। गहरे पानी में सांस ले सकता है, बड़े पर्वत पर चढाई कर सकता है लम्बी दूरियों को कुछ ही पल में तय कर सकता है। यह सब विज्ञान से ही संभव हो सका है।
वैज्ञानिको के आविष्कार
वैज्ञानिकों ने कई बड़े अविष्कार किए हैं एवं मानव जीवन को बहुत ही आसान बना दिया है। वैज्ञानिकों ने बिजली का आविष्कार किया। अब हम घर को अपनी मर्जी से ठंडा या गर्म कर सकते हैं। विज्ञानिक द्वारा कई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाए गए, कई यातायात के साधन, कई प्रकार की दवाइयों, हवा में उड़ने के लिए हवाई जहाज प्लेन,बड़े जहाज बनाए गए । वैज्ञानिकों के आविष्कार ने हमारा जीवन बहुत ही आराम दायक बना दिया है। विज्ञान का सबसे बड़ा अविष्कार बिजली है ।
Wonder of Science Simple Essay
परिवहन/यातायात के क्षेत्र में विज्ञान की अभूतपूर्व भूमिका
परिवहन/यातायात के क्षेत्र में विज्ञान की अभूतपूर्व भूमिका रही है। परिवहन के क्षेत्र में तो विज्ञान ने क्रांति ला दी है। आज मानव दुनिया के किसी भी कोने से चंद सेकेंड में जा सकता है । साइंस ने बड़े-बड़े ट्रेन रेल, हवाई जहाज, रॉकेट, हेलीकॉप्टरए, बस जैसे परिवहन के साधन उपलब्ध कराए हैं, जिससे मानव जीवन बहुत ही आसान हो गया है बिना विज्ञान के यह सब संभव नहीं हो पाता
:- दवाई/शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में विज्ञान :-
विज्ञान ने दवाई तथा शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में एकबड़ा बदलाव ला दिया है। बड़ी बीमारियों के इलाज आसानी से मिल जाता है वैज्ञानिकों द्वारा बड़ी मशीनें तैयार की गई है जैसे X Ray, City Scan, MRI मशीन जिसके द्वारा छोटी से छोटी बीमारियों का पता लगाया जा सकता है एवं उसका समय पर Treatment किया जा सकता है।
Cancer जैसी भयानक बीमारी का इलाज आज संभव हो सका है । विज्ञान के अविष्कार के कारण ही आज व्यक्ति के बड़े से बड़े ऑपरेशन किए जा रहे हैं हार्ट ट्रांसप्लांटेशन किडनी ट्रांसप्लांटेशन आई ट्रांसप्लांटेशन, जैसे बड़े ऑपरेशन शल्य चिकित्सा के माध्यम से आसानी से किए जा रहे हैं जिससे मनुष्य आसानी से ठीक हो जाता है जो व्यक्ति देख नहीं सकता उसे आंखें मिल जाती है यह सब संभव हो सका है तो विज्ञान से।
-: कंप्यूटर के क्षेत्र में क्रांती :-
Computer के क्षेत्र में तो विज्ञान ने क्रांति हिला दी है आज लगभग ज्यादा से ज्यादा काम कंप्यूटर के माध्यम से संभव हो सका है बड़े से बड़े Calculation कुछ ही समय में Computer के माध्यम से आसानी से की जा सकती है! Digital Computers के माध्यम से मनुष्य की Hart Rate तक का अनुमान लगाया जा सकता है कंप्यूटर के माध्यम से Online Education संभव हो सकी है!
“मोबाइल फोन के क्षेत्र में” –
Mobile नामक डिवाइस का आविष्कार किया गया जिसके माध्यम से संचार व्यवस्था बहुत आसानी हो गई। पहले एक दूसरे से संपर्क करने के लिए letters लिखी जाती थी जो बहुत समय से पहुंचती थी आज mobile होने से व्यक्ति आसानी से एक दूसरे से बात कर सकता है एवं हाल-चाल जान सकता है! मोबाइल उनका उपयोग ज्यादातर बच्चे entertainment के लिए इस्तेमाल करने लगे हैं ! टिक टॉक फेसबुक व्हाट्सएप आदि माध्यम से कई फाइलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर व्हाट्सएप के माध्यम से कुछ ही सेकंड में भेजा जाता है डिजिटल दुनिया में मोबाइल का अहम स्थान है
“मनोरंजन एवं शिक्षा के क्षेत्र में”
मनोरंजन एवं शिक्षा के क्षेत्र में – आज हमारे पास मनोरंजन के बहुत सारे साधन उपलब्ध है विज्ञान ने टीवी रेडियो मोबाइल, गिटार, गाने जैसे अनेक उपकरण विकसित किए हैं अब व्यक्ति अपना मनोरंजन अपने घर पर ही रह कर आसानी से कर सकता है इसके लिए उसे कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है! शिक्षा के क्षेत्र में भी विज्ञान ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया है आज प्रोजेक्टर लैपटॉप कंप्यूटर एवं ऑनलाइन क्लासेस ली जाती है जिसमें लाखों छात्र एवं छात्राएं पढ़ाई कर सकते हैं
विद्युत के क्षेत्र में –
विज्ञान का सबसे बड़ा अविष्कार Electricity का निर्माण करना है! आज टीवी, पंखा एसी, कुल फ्रिज वॉशिंग मशीन आदि सब बिजली से ही चलती है बिना बिजली के तो जीवन ही संभव नहीं है! बिजली से आज हमारे घर में चारों ओर रोशनी फैली है नहीं तो अंधकार रहता था ! आज बड़े बड़े उद्योग विद्युत के कारण ही चल रहे हैं विद्युत हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और यहां विज्ञान के कारण ही संभव हो सका है
“कृषि के क्षेत्र में में विज्ञान की देन”।
कृषि के क्षेत्र में विज्ञान ने कई सारे उपकरण उपलब्ध कराए हैं जैसे Tractor फ्रेशर्स, सिंचाई के लिए Moter Pump, फसल काटने के लिए उपकरण जो कृषि कार्य को करने में महीनों का समय लगता था, अब वह कार्य कुछ ही घंटों में कृषि उपकरणों के माध्यम से आसानी से किया जाता है कृषि के क्षेत्र में विज्ञान की भूमिका रही है!
औद्योगिक क्षेत्र में –
देश में बड़े बड़े उद्योग बने हैं हर प्रकार की चीजों का उत्पादन किया जा रहा है बड़ी-बड़ी मशीनों का निर्माण हुआ है जिससे उत्पादन में वृद्धि हुई है जिस कार्य के लिए कई सारे मजदूर लगते थे एवं उत्पादन बहुत कम मात्रा में होता था अब मशीनों के उपयोग से कम मजदूरों में ज्यादा Production होने लगा है जिससे कि Industries Area में बहुत बढ़ावा मिला है
हानियां विज्ञान की –
हर चीज के दो पहलू होते हैं वैसे ही विज्ञान के भी दो पहलू हैं एक Good और दूसरा BAd विज्ञान कई बड़े-बड़े एटम बम बनाए गए हैं कई सारे परमाणु बम बनाए हैं यदि इन का गलत उपयोग किया गया तो यह पूरी दुनिया को तबाह/बर्बाद कर सकता है जिसके कारण मानव जीवन का पूरा अस्तित्व खत्म हो सकता है !
बड़ी फैक्ट्रियां उद्योग लगाए गए हैं उनसे वायुमंडल प्रदूषण का एक बहुत बड़ा खतरा भी बना हुआ है इनसे निकलने वाले धुएं से वातावरण प्रदूषित हो रहा है एवं जल हवा वायु प्रदूषित हो रही है! यदि विज्ञान का गलत उपयोग किया गया तो इसके बहुत सारे दुष्परिणाम भी देखने को मिलते हैं
Wonder of Science Simple Essay for Class 10th & 12th in English
MP Police Constable previous year paper
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.