Mukhyamantri Viklang Shiksha Protsahan Yojna 2022 MP in Hindi -मुख्यमंत्री विकलांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2022
मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शारीरिक रूप से विकलांग विद्यार्थियों के लिए कुछ संसाधन उपलब्ध कराये है। शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए विकलांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2022 शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले विकलांग विद्यार्थियों को लैपटॉप, मोटरसाइकिल प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ Madhya Pradesh में पढ़ रहे विकलांग विद्यार्थीयों के लिए होगा। योजना विकलांग व्यक्ति को बेहतर साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य की गई है, जिससे कि विकलांग छात्र एवं छात्राओं को अपनी पढ़ाई में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो।
- Name of Portal – SPARSH
- Full Form – Special Project for Assistance, Rehabilitation & Strengthening of Handicapped
- Name of State – Madhya Pradesh
- Official Website – SPARSH
MP CM PWDs Educational Incentive Scheme 2022 के लिए निम्न लिखित पात्रता होना आवश्यक है-
- विकलांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करने वाले छात्र या छात्रा मध्यप्रदेश में निवासरत हो।
- मध्य प्रदेश राज्य के विकलांग व्यक्ति का प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
- आवेदन कर्ता स्कूल, कॉलेज या पॉलिटेक्निक कॉलेज में नियमित रूप से पढ़ाई कर रहा हो।
- Orthopedics PWD विद्यार्थी को छोड़कर अन्य विकलांग विद्यार्थी को Previous year examination में न्यूनतम 50% अंक लाना जरूरी है।
- Orthopedics ( हड्डी की समस्या से गृषित) रूप से विकलांग व्यक्ति Previous year examination में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करे हो।
Mukhyamantri Viklang Shiksha Protsahan Yojna 2022 in Hindi
इस योजना के लिए निशक्तजन आवेदक को PWDs (Persons with Physical Disabilities). निम्नo श्रेणीयों के आधार पर बांटा गया है –
- श्रवण बाधित
- मंदबुद्धि
- दृष्टिबाधित
- अस्थि बाधित (दोनों हाथ ना होने पर)
- अस्थि बाधित (दोनों पैरों से चलने में सक्षम)
श्रवण बाधित विद्यार्थी – ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जो सुन नहीं सकते या जिन्हें सुनने में काफी परेशानी होती है उन्हें कक्षा १०वीं में प्रथम बार प्रवेश लेने पर शासन द्वारा लैपटॉप प्रदान किया जाएगा एवं जब विद्यार्थी College/Polytechnic College में प्रवेश लेगा तब द्वितीय बार लैपटॉप प्रदान किया जावेंगा।
मंदबुद्धि (Mentally Disabled Person) – एसे छात्र-छात्राएं जो Mentally Disabled Person उन्हें कक्षा 10th में First Time admission लेने पर शासन द्वारा लैपटॉप प्रदान किया जाएगा एवं जब विद्यार्थी Polytechnic/College में admission लेगा तब द्वितीय बार लैपटॉप प्रदान किया जावेंगा। इसके लिए online Application करना होगा ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया निचे बताई गई है।
दृष्टिबाधित (Eye Disabled Person) – ऐसे student जो देख नहीं सकते या जिनकी आंखें खराब है उन्हें कक्षा १०वीं में पहली बार प्रवेश लेने पर शासन द्वारा लैपटॉप प्रदान किया जाएगा एवं जब विकलांग आवेदक स्नादतक/पोलेटकनिक में प्रवेश लेगा तब द्वितीय बार लैपटॉप प्रदान किया जावेंगा। इसके लिए online Application करना होगा ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया निचे बताई गई है।
मुख्यमंत्री विकलांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2022 मध्य प्रदेश के लिए ऑनलाईन आवेदन – यहा देखे
Ayushman Bharat yojna 2021 mp full detail in hindi
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.