Jio Network Problem – How to Solve Jio Network Issue/Jio Network Setting in below of the article.
आज सुबह लगभग 9 बजकर 30 मिनट से जियों का नेटवर्क नही है, इस कारण से लोग बहुत ही परेशान हो रहे है। Reliance Jio का नेटवर्क डाउन पुरे देश में नही बल्कि कुछ राज्यों में हुआ। Reliance Jio Network down को लेकर सोशल मिडिया में काफी हलचल मची है। नेटवर्क समस्या के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीस के शेयर में भी गिरावट आई है। कई लोग अब तक नेटवर्क प्रोब्लम के कारण परेशान हो रहे है। देश भर में जियो के 44 करोड से अधिक युजर है। पिछले माह से लगातार लोग अपनी सिम को जियों में पोर्ट करा रहे है।
रिलायंस जियो का नेटवर्क डॉउन होने के पिछे टेक्निकल कारण बताया जा रहा है।Reliance Jio Network down होने के कारण लोग ना ही कॉल कर पा रहे है और ना ही इंटरनेट की सेवाओं का उपयोग कर पा रहे है। नेटवर्क डाउन होने से सभी के मोबाईल फोन बंद आ रहे है।
Jio Network Problem
रिलायंस जियो की तरफ से कोई जानकारी प्राप्त नही हुई है, इस समस्या को ठीक करने के लिए कम्पनी की टेक्निकल टीम द्वारा काम किया जा रहा है जल्द ही इस समस्या को ठीक कर लिया जावेगा। देश के अलग अलग राज्य में नेटवर्क की समस्या आ रही है ।
- कुछ लोगो के मोबाईल में नेटवर्क तो आ गया है किंतु कॉल नही लग रही है। एसे मे कुछ लोग इंटरनेट का उपयोग तो कर पा रहे है पर कॉल नही कर पा रहे है।
- तो कुछ लोग कॉल कर पा रहे है तो इंटरनेट का उपयोग नही कर पा रहे है । अभी पुरी तरह से नेटवर्क डाउन की समस्या खत्म नही हुई है। जल्द ही यूरज एक बार फिर जियों के नेटवर्क का आनंद ले पाएंगे। समस्या कितने समय में ठीक हो जायेगी ये कहा नही जा सकता।
जियों नेटवर्क कैसे ठीक करे?
यदि आपके मोबाईल में भी जिओ नेटवर्क की समस्या हो रही है तो आप इसे ठीक कर सकते है। इसके लिए आपको अपने मोबाईल फोन के सेटिंग में जाना होगा यहा पर आपको सिम कार्ड एवं मोबाईल नेटवर्क नाम का 1 ऑब्सन दिखाई देखा। इस ऑब्सन पर क्लिक करे अब आपके सामने सिम कार्ड दिखाई देगा। इसमें से जियों 4जी सिम सलेक्ट कर ले ।
अब आपके सामने सिम कार्ड सेटिंग का आब्सन आयेगा इसमें आपको सबसे लास्ट वाले ऑब्सन पर जाना है (Mobile Network) इस ऑब्सन को बंद करके फिर से एक बार चालू करना होगा।
अब आपका मोबाईल में नेटवर्क की लिस्ट आने लगेगी । लिस्ट आने के बाद इसे Automatically select network को ऑन कर दे। आपका मोबाईल ऑटोमेटिकली नेटवर्क सलेक्ट कर लेगा।
How to Fix Jio Network Problem –
Go to Mobile Setting >Then Click Sim Card and Mobile Network> Select your Jio Sim> Choose last option Mobile Network> OFF Automatically Network option and then On > Select Jio 4G Network.
और आपके मोबाईल में कवरेज आने लगेगा।
कुछ दिन पहले Face Book Twitter, & Instagram जैसे सोशल साईट की सर्विसेस भी कई घंटो तक बंद रही थी।
100 Important Questions for MP Police Constable exam 2021
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.