Internet Par Nibandh in Hindi / Internet Ki Dunia Par Nibandh Hindi Me class 10th /Essay on Internet in Hindi for class 8th to 12th Student.
इंटरनेट पर निबंध/ इंटरनेट आज की आवश्यकता पर निबंध/ इंटरनेट वरदान या अभिषाप पर निबंध/इंटरनेट निबंध रूपरेखा
प्रस्तावना- इंटरनेट, इंटरनेट एक विभिन्न कम्प्यूटरों को आपस में जुडा हुआ होना माना जा सकता है। जिसके द्वारा सूचना को आदान प्रदान लगा रहता है। इसे सूचना तकनीकी की सबसे आधुनिक प्रणाली कहा जा सकता है। इंटरनेट कई माध्यमों के द्वारा उपयोग में लाया जाता है। जैसे मोबाईल, कम्प्यूटर, लेपटॉप, एवं बैंकों के द्वारा प्राइवेट इंटरनेट प्रणाली का उपयोग भी किया जाता है। इंटरनेट नेटवर्कों का जंजाल भी कहा जाता है। जिसमें मनुष्य के द्वारा दैनिक जीवन कई लाभ लिये जाते हैं। इंटरनेट के माध्यम से किसी भी सूचना का प्राप्त करना, Online Working, Net Banking, Online Education, Important File Transfer, सुरक्षा प्रणाली जैसे कई अन्य कार्य भी इंटरनेट के माध्यम से किये जाते हैं।
इंटरनेट का सही रूप से उपयोग–
इंटरनेट को उपयोग करने के लिए इसके बारे में जागरूक होना अति आवश्यक है इंटरनेट का उपयोग ना कर पाने की स्थिति में किसी जानकार व्यक्ति से इंटरनेट के बारे में जानकारी को प्राप्त करना चाहिए एवं इससे संबंधित नियम कानूनों को ध्यान में रखकर कार्य करना आवश्यक चाहिए। यदि आप इंटरनेट पर कोई विषय वस्तु को सर्च कर रहे हैं तो किसी भी अनजानी वेबसाइट पर प्रषित अनावश्यक Links पर Click (प्रवेश) ना करें इससे आपके मोबाइल फोन, लेपटॉप, कम्प्यूटर से डाटा चोरी किया जा सकता है या डिवाइस को Hack किया जा सकता है। इंटरनेट पर किसी भी फेक आईडी, या किसी अनजाने संस्थान, कम्पनी के फॉर्म पर अपनी पर्सनल डिटेल को शेयर नहीं करना चाहिए।
किसी भी एपलीकेशन को डाउनलोड करने बाद उसके द्वारा मांगी गई परमीशनस (Permissions) को देख परख कर ही Allow करना चाहिए। पूरे दिन इंटरनेट का उपयोग नहीं करना चाहिए, यदि आप पूरे दिन इंटरनेट का उपयोग करते रहते हैं तो इससे आपको शारीरिक कष्ट एवं मानसिक कष्ट जैसी समस्या देखने को मिलेंगी जो भविष्य में दुखदायी होगीं।
इंटरनेट का उपयोग करते वक्त सावधानियां
जैसे आंखों में दर्द, चिड़चिड़ापन एवं सिरदर्द, थकान, स्वभाव में बदलाव, निराशा, किसी भी कार्य में मन ना लगना, पढाई अच्छे से ना कर पाना, नीदं ना आना, बात-बात पर गुस्सा होना जैसी अन्य प्रकार के समस्याएं जीवन में घटित होने लगती है।
Internet Par Nibandh in Hindi
जिससे व्यक्ति एवं परिवार वाले बहुत परेशान रहने लगते हैं। एक मत के अनुसार सामान्य व्यक्ति को इंटरनेट का उपयोग जितना कम हो सके उतना ही करना चाहिए तथा बीच-बीच में आराम की आवश्यकता लगने पर रेस्ट लेना चाहिए। व्यक्ति किसी कार्य को सीखना चाहता है या किसी भी प्रश्न का उत्तर चाहता है तो वह इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकता है इंटरनेट के माध्यम से फाइलों का ट्रांसफर बहुत ही आसान हो गया है।
इंटरनेट का उपयोग करते वक्त बहुत सी सावधानियां रखना भी जरूरी है। जैसे किसी भी प्लेटफार्म पर अपनी जानकारी को सुरक्षित रखना आवश्यक है। किसी अनजाने व्यक्ति या ऑनलाइन शॉपिंग की एप्लीकेशन, अनजानी कंपनियों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। एवं बिना सोचे समझे अपनी Private Details साझा नहीं करना चाहिए।
इंटरनेट से हानि–
इसके द्वारा कहीं लाभ तो कहीं इससे हानियां भी होती है। इन हानियों से बचने के लिये प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए। एवं इंटरनेट पर होने वाली गलत गतिविधियों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। इंटरनेट एक बहुत ही अच्छा माध्यम है जिससे सूचना प्राप्त की जाती है परंतु इससे हमारे दैनिक जीवन में बहुत सी हानियां भी देखने को मिलती हैं जिसमें कुछ शारीरिक हानियां एवं कुछ आर्थिक हानियां, मान हानि एवं इसी प्राकर की अन्य हानियां होती हैं। इंटरनेट का उपयोग अधिक समय तक करने से आज के जीवन में डिप्रेशन का खतरा बढ़ रहा है हमारी मानसिक सेहत पर इसका बहुत ही बुरा प्रभाव देखने को मिलता है। आज बहुत से लोगों की आवश्यकता इंटरनेट ही है।
इंटरनेट से हानि–
जिसके कारण वह दिन रात इंटरनेट का उपयोग करते रहते हैं। ज्यादा समय तक इंटरनेट का प्रयोग करने पर इससे मानसिक तनाव उत्पन्न होने लगता है एवं आंखों में दर्द की समस्या एवं जलन की समस्या भी उत्पन्न होने लगती है। इंटरनेट पर वर्तमान में हैकिंग की समस्या आम तौर पर देखने को मिलती है जिसमें Hackers आम आदमियों का Data चुरा लेते हैं एवं पैसे भी अपने अकाउंट में Transfer कर लेते हैं जिससे व्यक्तियों को बहुत नुकसान हो जाता है।
इसमें इंटरनेट के माध्यम से यदि हम किसी Person Details को किसी अनजाने व्यक्ति को Share करते हैं एवं बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारियां शेयर करते हैं तो इससे Banking Fraud को अंजाम दिया जाता है।
इंटरनेट पर आजकल काफी गैरकानूनी (illegal) गतिविधियां देखने को मिलती है जिसमें कोई अनजान व्यक्ति फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट है तो आपसे मित्र के रुप में बात करते हैं एवं आपकी पर्सनल डिटेल मांग कर आपके नाम को बदनाम करते हैं एवं आपकी संवेदनशील तस्वीरों को Fake Account बनाकर Post कर देते हैं जिससे आपकी समाज में मान सम्मान को हानी पहुंचती है।
आजकल की पीढ़ी में बच्चों में इंटरनेट का प्रयोग ज्यादा करने से पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता जिससे बच्चों एवं बड़ों दोनों का ही समय का बहुत ही दुरुपयोग हो रहा है। इंटरनेट पर कोई भी व्यक्ति Visit कर सकता है इसलिए बच्चों से इंटरनेट के माध्यमों से दूर रखना ही बेहतर होता है।
इंटरनेट के माध्यम से कहीं गलत गतिविधियां सक्रिय हो जाती है जिससे बच्चों का गलत मार्गदर्शन होना शुरू हो जाता है इसलिए यदि कोई भी बच्चा मोबाइल चलाता है तो उस पर दृष्टि बनाए रखें ताकि वह गलत मार्गदर्शन की ओर अग्रसर ना हो इन सभी हानियों से बचने के लिए व्यक्ति को बहुत ही जागरुक एवं सतर्क होना चाहिए।
इंटरनेट से लाभ-
Internet के माध्यम से कई लाभ मनुष्य घर बैठे लेते हैं एवं इसके द्वारा कई कंपनियों को भी लाभ होता है इंटरनेट के माध्यम से दैनिक जीवन में चल रहे स्कूल, संस्थानों इत्यादि के माध्यम से शिक्षा दी जाती है एवं रोजगार के अवसर भी इंटरनेट के माध्यम से बढ़ गए हैं इंटरनेट के माध्यम से व्यापार भी लगभग सुगम से जान पडते हैं।
चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छा कार्य देखने को मिलता है इंटरनेट के माध्यम से कोई भी समाधान कुछ ही पल में पाया जा सकता है। आज के समय आधुनिक जमाना है। इंटरनेट के माध्यम से Online Shopping कई व्यक्तियों के द्वारा की जाती है जिससे आवाजाही की समस्या नहीं होती है। इंटरनेट मनोरंजन का एक बहुत ही अच्छा साधन है यहां पर किसी व्यक्ति के तनाव को कम करने के लिए मनोरंजन की सहायता ली जाती है वर्तमान समय में कई प्रकार की ऐसी स्थितियां पैदा हो जाती है
जिससे शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न हो जाता है तो इसका सर्वोत्तम माध्यम इंटरनेट ही है जिस पर शिक्षा Free में प्रदान की जाती है कई व्यक्तियों को रोजगार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है तो ऐसे में इंटरनेट के माध्यम से रोजगार कर सकते हैं इसमें कई प्रकार के रोजगार शामिल हो सकते हैं
जैसे ब्लॉगिंग करना कोई वस्तु को Online Selling करना Social Media के माध्यमों के जरीये अपने किसी भी व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए एडवर्टाइजमेंट करना विज्ञापन करना इंटरनेट के माध्यम से आज के समय में चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत उन्नति हुई है।
इंटरनेट के माध्यम से कोई मरीज अपनी चिकित्सा के लिये किसी विशिष्ट चिकित्सक को ऑनलाइन अपनी समस्या बताकर इसका उपचार जान सकता है।
निष्कर्ष-
इंटरनेट के माध्यम से किसी भी सूचना का आदान-प्रदान बहुत ही कम समय में किया जा सकता है। इससे समय का दुरुपयोग नहीं होता है परंतु इसके विजरीत इंटरनेट के द्वारा कई प्रकार की हानियां भी होती है जैसा कि हमने ऊपर देखा है। इनसे बचने के लिए हमें सतर्क रहना चाहिए एवं उस जानकारी के विषय में जागरूक होना चाहिए।
यह करके हम आने वाली समस्याओं से बच सकते हैं। अनेक प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियां होती हैं। जिनसे बचने के लिए हमें कानूनी तौर तरीके अपनाना चाहिए। अपने बच्चों को इंटरनेट की पहुंच से दूर ही रखना चाहिए परंतु आवश्यक लगे तो बच्चों पर दृष्टि बनाए रखते हुए उन्हें सूचनाओं एवं शिक्षा से अवगत भी कराना आवश्यक है।
दुनिया के किसी भी कोने में एक स्थान से दूसरे स्थान तक कुछ सेकंड ओ में ही सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सकता है। डाटा को Transfer किया जा सकता है किसी File को ई Format में सुरक्षित रखा जा सकता है
Population Problem Essay in Hindi / जनसंख्या वृद्धि पर निबंध
दीपावली पर निबंध 2021हिंदी में कक्षा 8वीं से 12 तक छात्रों के लिए
होली खेल रहे हैं तो हो सकती हैं यह परेशानियाँ बचने के लिये ये करें उपाय- 2021
Internet Par Nibandh Simple Language me
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.