Cricket Essay in Hindi / Essay on Cricket games/ My favourite game Cricket Essay in Hindi for class 5th to 12th student
मेरा प्रिय खेल क्रिकेट
प्रस्तावना (Introduction) – आज के इस युग में खेलों का भाव ज्यादा महत्व है। तथा क्रिकेट तो एक ऐसा खेल है जिसे पूरे विश्व मे पसंद किया जाता है, जिसको देखने के लिए लाेेग महिनो पहले से टिकट बुक कर लेते है, तथा क्रिकेट शुरू होने का इंतजार करते है। इस युग में वही जीवन संग्राम में आगे बढ़ रहा है, जिनका खेलों के प्रति अधिक लगाव है। किसी भी खेल को खेलने तथा देखने से आनंद की अनुभुति होती है तथा इससे आपसी भाईचारा भी उत्पन्न होता है। तथा बंधुत्व के सुरभीत पुष्प विकसित होते हैं, तथा शारीरिक तथा मानसिक दोनों ही दृष्टि से खेलों का अधिक महत्व है। खेलों से मानव जीवन का विकास होता है, इसलिए शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी जोड़ा गया है। जिससे कि आज खेलों से लोक प्रसिद्धि हासिल कर रहे हैं।
खेलो से लाभ (Profit of Games) – किसी भी खेल को खेलने से शरीर का व्यायाम हो जाता है, व्यक्तित्व विकास होता है तथा व्यक्ति गंभीर बिमारियो से बचा रहता है। साथ ही साथ बुध्दी का भी विकास होता है। खेल भावना से आपसी संबंध अच्छे बने रहते है। तथा निरंतर आगे बढ़ने के नये आयाम हमारे लिए उत्पन्न होते है । मानसिक तथा शारीरिक रूप से व्यक्ति स्वस्थ रहता है,साथ ही साथ मनोरंजन भी हो जाता है।
खेल के प्रकार – मानव जीवन अनेक प्रकार के खेल खेले जाते है, जैसे किक्रेट,बॉलीवाल, फुटबॉल,हॉकी,अनेक प्रकार के जिनके अलग-अलग रूल और नियम होते है। जिनका पालन करते हुए खिलाड़ी को खेल भावना के साथ खेल को खेलना होता है ।
Cricket Essay in Hindi
मेरा प्रिय खेल क्रिकेट (My Best Games Cricket) – क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे लोग अंतर्राष्टीय स्तर खेलना व देखना पंसद करते है। हमारे देश भारत का प्रिय खेल हाने के साथ ही मेरा भी प्रिय खेल क्रिकेट ही है । जिसमे दो टिमे होती है दोनो टीमो मे 11 -11 खिलाडी होते है तथा दो एम्पायर होते है। दोनो पक्षो की टीमो द्रारा बारी-बारी से बैटिंग कर रन बनाए जाते है । जिसमे कौन पहले बैटिंग करेगा यह टॉस सिक्का उछाल कर तय किया जाता है। तथा पहले से ही यह तय होता है कि यह खेल कितने ओवर का होना है।
खेल खेलने के लिए तैयारी– किसी भी खेल को खेलने के लिए उस खेल के अनुसार एक स्टेडियम ग्रांउड का होना आवश्यक है। क्रिकेट खेलने से पहले उस स्टेडियम की पीच को तैयार किया जाता है। तथा उसकी साफ सफाई भी की जाती है। ताकि खिलाड़ी को किसी प्रकार की कोई हानी नही हो। क्रिकेट का सर्कल तथा पीच का काम हो जाने के पश्चात ही उस पर खेल खेला जाता है ।
खेल का आरंभ–
सभी तैयारी हो जाने के बाद खेल को आरंभ किया जाता है। जिसमे किसी एक टीम को बैटिंग करना होता है। तथा दूसरी टीम को फिल्डिंग करना होता जिसमे फिल्डर को यह देखना होता है की विरोधी टीम के कम से कम रन बने इसके लिए हमे बॉल को बॉडंरी तक जाने से रोकना होता है। तथा टीम को लीड करने के लिए कप्तान होता है, जिसके अनुसार टीम को कार्य करना होता है।
जिसमे निर्णायक होते है जिनके निर्णय का पालन किया जाता है। तथा एम्पायर डिसिजन देता रहता है जिसके अनुसार रनो की कांउटीग की जाती है तथा यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि खिलाड़ी आउट है या नही इसका निर्णय एम्पायर तथा निर्णायक के द्रारा किया जाता है । जिसमे एम्पायर का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होता है। एक टीम की बैटींग हो जाने के पश्चात दूसरी टीम को बैटींग करना होता है तथा अपनी टीम को जीताने (विजय) बनाने के लिए विरोधी टीम से 1 रन अधिक बनाना होता है ।
क्रिकेट खेलने से हानि –
किसी भी खेल को खेलने से एक तरफ लाभ होते है, तो दूसरी ही तरफ हानी भी होती है, मैदान मे खिलाडी बॉल को राकने के लिए मैदान मे दौड़ लगाते है तथा गिरते भी है, जिससे चोट आती है बॉल के लगने से हाथ पाव फ्रैक्चर हा जाते है तथा हार का भी सामना टीम को करना पड़ता है जिससे खिलाड़ी हतास हो जाता है।
खेल समाप्ति – दोनो टीमो के द्रार बैटींग तथा बॉलिंग हो जाने के बाद खेल को सम्पाप्त कर दिया जाता है। तथा खेल भावना का सम्मान करते हुए विरोधी टीम विजेता टीम को शुभकामनाऍ देती है ।
पुरस्कार वितरण – विजेता टीम को सभी के द्रारा शुभकामनाऍ प्रदान की जाती है, तथा उस टीम को खेल समाप्त हो जाने के बाद पुरस्कार प्रदान किया जाता है। जिससे की खिलाड़ी मनोबल बढ़ता है। तथा खिलाड़ीयो को उनके प्रदर्शन के आधार पर अनेक पुरस्कार प्रदान किये जाते है ।
उपसंहार – क्रिकेट एक बहुत ही प्रिय खेल है, जिसे देश विदेश मे खेला जाता है तथा यह देश तथा विदेश मे भी सबसे लोकप्रिय है। मानव जिवन पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है। तथा पूरे विश्व मे क्रिकेट के लिए भारत देश को अहमियत दी जाती है, क्योंकि भारत देश की टीम प्रतिभाशाली और सबसे लोकप्रिय टीमो मे शामिल है ।
Importance of Games and Sports
Wonders of Science Essay 2022 in English 500 Words
MY Hobby Essay 2022 for student 250 Words
Mera Desh Bharat essay in Hindi
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.