AYUSHMAN BHARAT YOJNA 2021 FULL DETAIL IN HINDI/ Ayushman Bharat Scheme 2021 MP full details in Hindi आयुष्मान भारत योजना क्या है? योजना का कार्ड कैसे बनाये?, इस योजना के लिए पात्र कौन है?
- योजना का नाम – आयुष्मान भारत योजना
- आफिशियल वेबसाईट – http://ayushmanbharat.mp.gov.in/
- योजना अतंर्गत लाभ – 5 लाख तब का निशुल्क ईलाज
- राज्य का नाम – सभी राज्य पर लागू
AYUSHMAN BHARAT YOJNA 2021 MP FULL DETAIL IN HINDI
आयुष्मान भारत योजना एक एसी योजना है जिसको भारत सरकार ने 2018 में एक वित्त बजट के द्वारा लेकर आई है। इस योजना में दो बातें मुख्य हैं। पहला कि इसके द्वारा एक लाख हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स स्थापित किए जायेगें। और दूसरा यह कि इस योजना के द्वारा 10 करोड परिवारों को 5 लाख रूपये प्रत्येक वर्ष का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना।
यह योजना के द्वारा गरीब एवं असहाय परिवारों की बीमारियों पर होने वाले खर्चे का आर्थिक बोझ से मुक्त कराना एवं अच्छी तरह से उनका इलाज सही समय पर दिलवाना। इस योजना में गावों/शहरो में रहने वाले वो लोग जिनके पास केवल 1 कमरें का मकान हो या कच्ची दीवारें एवं कच्ची छत हो।,
जिनके परिवार में मुखिया महिला हो एवं उनके घरों में 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष की उर्म का कोई भी पुरूष ना हो। या घर में दिव्यांग पुरूष हो, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वाले हो। जिनके पास कोई घर ना हो, बेसहारा हों, आदिम आदिवासी समूह में हों, कानूनी रूप से छुडवाए हहुए बुंधआ मजदूर हों, एवं शहरी क्षेत्र में चिथडा बीनने वाले हो, भिखारी हों, घरों में जाकर काम करने वाले हों, सडक पर कुछ बेचने वाले/मोची/फेरीवाला हों, निर्माण मजदूर/मकान बनाने वाले/ रंगसाज/ वेल्डर/ सुरक्षाकर्मी/ नलसाज हों, कुली एवं सिर पर भार ढोने वाले हों।,
मेहतर/सफाई कर्मचारी/माली हों, घरेलू काम करने वाले/शिल्पकार(मूर्ति बनाने वाले)/हस्तकलाकार/दर्जी हों, परिवहन का काम करने वाले/वाहन चालक/कंडक्टर/ठेलागाडी ढोने वाले/रिक्शा खींचने वाले हों, दुकान कार्यकर्ता/चपरासी/वितरण सहायक/बैरा हों, विद्युत का काम करने वाले/मिस्त्री/मरम्मत करने वाले हों, धौबी हों, जिनके पास सुरक्षा पर्ची हों, मजदुर परिवार हों, इस तरह के व्यक्ति परिवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
Ayushman Bharat Scheme 2021 MP full details in Hindi
इस योजना के अंत की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई विशेष आयु होना कोई जरूरी नहीं है। इस योजना का लाभ लेने के लिए बच्चे से लेकर वृद्धजन भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में एक परिवार में जितने भी सदस्य हैं। (परिवार का कोई भी सदस्य पुरूष/महिला) वो इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
यदि आप राज्य बीमारी सहायता योजना का लाभ ले रहें हैं तो इसके साथ भी आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना में अपने परिवार की पत्रता को आप अपने आस-पास के किसी भी ग्राहक सेवा केन्द्र पर जाकर या फिर इस योजना के द्वारा पंजीकृत हो चुके अस्पताल में अपना पहचान पत्र जैसे राशन कार्ड,/पेन कार्ड/ वोटर कार्ड जिसमें आपका फोटो लगा हुआ होता है। लेकर जाये और आयुष्मान मित्र से मिलकर आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
या फिर आप आयुष्मान भारत ‘’निरामय’’ योजना के कॉल सेन्टर 14555/18002332085 पर भी फोन करके आप अपनी पात्रता को जान सकते हैं। अगर आपका नाम हितग्राहियों की सूची में हो तो आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर पर अपना आधार कार्ड या कोई भी शासकीय परिचय पत्र जिसमें आपका फोटो होता है को लेजाकर और उसके साथ ही आप अपना राशन कार्ड की फोटो कॉपी को ले जाकर 30 रूपये का शुल्क देकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।
गोल्डन कार्ड बनवाने से आपको यह लाभ होगा कि आपको इस कार्ड के बन जाने के बाद बार-बार पहचान प्रक्रिया से नहीं गुजरना पडता और आपका कार्य जल्दी पूर्ण हो जाता है।(यदि आपका गोल्डन/ई कार्ड खो गया है तो इसको आप दौवारा बनवा सकते हैं
Ayushman Yojana Ka Card Kaise Banaye –
यदि आप इसको बनवाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाते हैं तो आपको नाम मात्र का शुल्क देना पडेगा या फिर आप योजना से पंजीकृत अस्पताल में आयुष्मान मित्र से बात करके इसे दोवारा बनवा सकते हैं। इस कार्ड के खो जाने पर काई भी जुर्माना नहीं देना होगा। एवं यह कार्ड हर वर्ष स्वंय ही अपडेट हो जायेगा) या फिर यदि आपके पास गोल्डन कार्ड नहीं है। तो आप आयुष्मान भारत से पंजीकृत अस्पताल में इलाज
करवाने के लिए उसी अस्पताल में स्थापित कियोस्क पर आयुष्मान मित्र से मिलकर अपना आधारकार्ड या कोई भी फोटो आधारित सरकारी परिचय पत्र के साथ राशन कार्ड की फोटो कॉपी को ले जाकर अपना इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं। परन्तु इस दौरान उन्ही मरीजों का कार्ड बनेगा जो कि पंजीकृत अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। यदि आप बाह्य रोगी हो मतलब आप सिर्फ अपना इलाज करवाकर चले जाओगे तो आप पर यह प्रक्रिया लागू नहीं होगी।
यदि आपका नाम हितग्राही लिस्ट में नहीं है तो अभी वर्तमान में आप अपने नाम को नहीं जुडवा सकते हैं। अगर आप अपने किसी भी परिवार के सदस्य का नाम जुडवाना चाहते हैं या बदलवाना चाहते हैं तो वह तभी हो पायेगा जब उनका नाम SECC-2011 सर्वे को सूची में होगा। यहां पर हम आपको बता दें कि किसी भी कॉमन सर्विस सेन्टर पर नाम को ढूंढने का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है। आपको यह भी जान लेना चाहिए कि यदि आप अपना कोई भी मोबाइल नम्बर दें रहें हैं तो आपको अपना सक्रीय/चालू नम्बर देना आवश्यक है। जिससे पहचान एवं सत्यापन होना संभव हो सके।
आयुष्मान योजना 2021 में आपके किसी भी सदस्य को नाम कैसे जोडे
इस योजना में आपके किसी भी सदस्य को नाम जुडवाने के लिए आपको अपने आस-पास के कॉमन सर्विस सेंटर पर जाये या फिर योजना से पंजीकृत अस्पताल में जाकर वहां आयुष्मान मित्र से मिलिए। वो आपसे (जिस सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनना है) सरकारी कोई भी परिचय पत्र मागेंगे जिसमें आपका फोटो हो। को आप दे दीजिए। इसके तहत वो आपसे राशन कार्ड या राज्य निर्धारित परिवार कार्ड, विवाह का प्रमाण पत्र या फिर जन्म का प्रमाण पत्र मांगेंगे।
आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी का सत्यापन करने के लिए आयुष्मान मित्र अनुमोदन के लिए आपकी जानकारी उच्च अधिकारी को अनुशंशा के लिए भेजेंगे। जिसमें आपका आयुष्मान कार्ड पोस्ट के द्वारा एक माह के अंदर आपके पास आ जायेगा। या फिर आप उसे वहीं से निकलवा सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना का कार्ड कॉमन सर्विस सेंटर पर बनवाने में आपको 30 रूपये का शुल्क देना होगा। परन्तु यदि कोई व्यक्ति पंजीकृत अस्पताल में भीर्ती होने के साथ ही अपना कार्ड बनवाता है तो उसका कार्ड नि:शुल्क बनेगा। इस कार्ड से व्यक्ति अपना इलाज किसी भी राज्य में अपना इलाज करा सकता है।
यदि घर की बेटी का विवाह हो गया है तो बेटी का नाम सूची से हटवाकर उसने पति के परिवार के अनुसार यदि वह पात्र हितग्राही है तो नाम जुडवाईए। इसके अलावा किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने पर आप मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सूची से नाम हटवाइए।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.