Berojgari Nibandh In Hindi /
प्रस्तावना- बेरोजगारी किसी भी देश के लिए एक गंभीर मुदृा है, किसी भी देश कि उन्नती और विकास के लिए यह आवश्यक है, कि उस देश मे बेरोजगारी जैसी समस्या न हो तब ही वह देश विकास कर पाता है। लेकिन बेरोजगारी तो कई देशो के लिए एक गभीर अभिषाप के रूप मे हमारे सामने उपस्थित है। जिसके कारण देश की अर्थव्यवथा पर काफी प्रभाव देखने को मिलाता है, आज के इस समय मे शिक्षित होने के बाद भी रोजगार नही मिल पा रहा है, जिससे लोग गरीबी की ओर जा रहे है। काम नही होने के कारण लोगो को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है, यदि व्यक्ति रोजगार की तलास मे हो और उसे रोजगार नही मिले तो उसे हम बेरोजगारी कहते है ।
इसके कई कारण हो सकते है –
जनसंख्या वृध्दि – बेरोजगारी का एक बड़ा कारण तो जनसंख्या मे हो रही निरंतर वृध्दि है, अधिक आबादी होने के कारण सभी को रोजगार नही मिल पाता है, तथा लाखो लोग बेरोजगार हो जाते है।
विकास की धीमी गति – हमारा देश विकसित तथा विशाल देश है तथा हमारे देश मे हर किसी को रोजगार देना संभव नही है, हमारे देश मे विकास की गति बहुत धीमी है, रोजगार के साधन बहुत कम है तथा उद्योग की कमी होने के कारण रोजगार के साधन उत्पन्न नही हो पा रहे है, यदि रोजगार उत्पन्न करना है तो उद्योग की स्थापना करना होगा विदेशी कंपनी को देश मे स्थापित करना होगा जिससे कि अधिक से अधिक रोजगार उत्पन्न हो सके।
अधिक जनसंख्या होने के कारण हर व्यक्ति को राजगार देना संभव नही है। इसी कारण जनता रोजगार के अवसर तलास करती है तथा रोजगार नही होने पर हतास हो जाती है जिससे बेरोजगारी, भूखमरी जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है।
Berojgari Nibandh In Hindi / भारत मे बेरोजगारी
शिक्षा और योग्यता मे कमी – शिक्षा तथा योग्यता मे कमी होना भी बेरोगारी का एक कारण है, आज के इस युग मे हर व्यक्ति शिक्षा प्राप्त करते है, तथा जो शिक्षा मे उत्तम होते है वे आसानी से नौकरी कर लेते है, तथा बाकी लोगो को बेरोजागारी की समस्या का सामना करना पड़ता है अनपढ़ व्यक्ति तो किसी तरह मेहनत मजदूरी कर कर अपना गुजारा कर ही लेते है लेकिन पढे़ लिखे बेरोजगार तो वह भी नही कर पाते क्योकि आज के समय मे शिक्षित तो सभी है परंतु नौकरीया सिमित है।
घरेलु उद्योग का पतन – आज के समय मे घरेलु उद्योग का पतन हो गया है, जिसका एक प्रमुख कारण यह भी है कि आज हर छोटे बड़े काम को मशीनो के द्रारा किया जा रहा है, पहले व्यक्ति हर छोटे बड़े कार्यो को अपने हाथो से करते थे जिससे रोजगार प्राप्त होता था परंतु यह कार्य भी मशीनो के कारण घरेलु उद्योग का पतन हो गया।
बेरोजगारी को दूर करने के उपाय
छोटे तथा घरेलु उद्योग को प्रोत्साहन – यदि बेरोजगारी को दूर करना है, तो हर छोटे-बड़े उद्योग को प्रोत्साहन करना होगा जिससे की रोजगार के साधन उत्पन्न हो सके तथा सभी व्यक्ति अपने रोजगार स्थापित कर सके इस प्रकार हर व्यक्ति यदि स्वयं अपना रोजगार स्थापित कर पायेगा तथा लोगो को भी रोजगार प्रदान कर पायेगा जिससे बेरोगारी मे थोड़ी कमी आयेगी।
सरकार द्रारा उद्योग को प्रोत्साहित करना- सरकार को हर छोटे उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा तथा उन्हे हर संभव मदद करनी चाहिए, जिससे की जो व्यक्ति अपना व्यापार उद्योग स्थापित करना चाहता है वह किसी भी कठिनाइयो के बिना अपना व्यापार चालु कर सके इससे बेरोजगारी मे कमी आयेगी।
जनसंख्या नियंत्रण पर सख्त कानुन – जनसंख्या वृध्दि के लिए सख्त कानुन लाना आवश्यक है, जिससे की जनसंख्या मे कमी हो, तथा बेरोजगारी जैसी समस्याऍ उत्पन्न ना हो, सरकार को इसके लिए कड़े कानुन बनाना होगा। जिससे जनसंख्या वृध्दि की दर मे कमी हो सके।
उपसंहार- यदि बेरोजगारी को दूर करना है तो देश के हर व्यक्ति को इसके लिए प्रयास करना होगा, जिससे कि अधिक से अधिक रोजगार के साधन उत्पन्न हो सके, और बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न न हो यदि ऐसा नही किया गया तो देश मे अफरा तफरी का माहोल उत्पन्न हो जाएगा, बेरोजगारी के कारण चोरिया जैसी समस्या उत्पन्न हो जाएगी इसी लिए बेरोजगारी को दूर करना आवश्यक है ।
MY Hobby Essay 2022 for student 250 Words
बेरोजगारी पर निबंध/भारत मे बेरोजगारी /Hindi essay on berojgari in india/ write an essay unemployment in india
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.