Retotaling form 2021 MP Board Class 10th/12th. MP Board Re Totaling/Revaluation/ Rechecking Form 2021 Class 10th/12th full details in Hindi
नमस्कार मित्रों आज हम आपके सामने MP Board Re Totaling/Revaluation/ Rechecking की महत्वपूर्ण जानकारी को प्रस्तुत करेगें। तो आइए इस महत्वपूर्ण जानकारी को आपको देने में बिलम्ब ना करते हुए। हम आपको बता दें कि यदि आपने 10वीं या फिर 12वीं की परीक्षा दी है।
तो आपको पता ही होगा कि परीक्षा देने के पश्चात् विद्यार्थी अपने आपको बहुत ही खुला महसूस करने लगता है। जैसे – जैसे वह अपना एक-एक प्रश्न पत्र हल करता है। और उस प्रश्न पत्र को घर पर आकर देखकर पुर्नावलोकन करता है कि मैने यह प्रश्न भी अच्छे से हल किया एवं वो प्रश्न भी तो मुझको (यदि वह प्रश्न 05 नम्बर का है तो) 04 अंक तो मिल ही जायेगें। एवं जब वह छात्र पूरे प्रश्न पत्र (पेपर) का अवलोकन कर अपने अंको को जोडता है। और वह पाता है कि (जब प्रश्न पत्र 100 अंक का हो तो) मेरे इस विषय में 100 में से 70 या 80 नम्बर तो आ ही जायेगें। यही स्थिति ही होती है कि आपने अपने नम्बरों की गिनती थोडी कम की होती है।
फिर जब आपका मुख्य परीक्षा का परीक्षा परिणाम (Result) आता है। और आपके उस विषय में जिसमें आपने पेपर को हल करने के पश्चात् घर पर आकर के उसमें 70 अंकों की उम्मीद की थी और परीक्षा परिणाम (Result) के दौरान उस विषय में आपके अंक बहुत ही कम आते हैं। तो आपको बहुत ही निराशा होती है। परन्तु अब आपको निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है।
RETOTALING FROM 2021 MP BOARD CLASS 10TH AND 12TH FULL DETAILS IN HINDI
हम इस जानकारी के माध्यम से आपको आपके उस विषय से संबंधित कॉपी को पुन: जांच (चैक) अर्थात् पुर्न अवलोकन (Rechecking/Re Totalling) के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिससे कि आपको उस विषय से संबंधित कॉपी को दौवारा चैक करवाकर उसमें जो कॉपी को गलत चैक करने पर आपके अंक आये हैं उनको पुन: बढवाकर सही अंकों में परिवर्तित करवाने की एक प्रक्रिया है।
बहुत से छात्रों को यह पता ही नहीं रहता है कि वो जो भी परीक्षा दे रहे हैं उस परीक्षा में जितने भी विषय हैं एवं उस परीक्षा को देकर आप अपने परीक्षा परिणाम के आने पर उसमें किसी भी विषय पर जिसमें आपके आपकी आशा से कम अंक आये हैं उस विषय की कॉपी को आप पुन: जांच (चैक) करवा सकते हैं। जिससे कि आपके अंकों में परिवर्तन के पश्चात् आपके प्रतिशत में वृद्धि हो सकती है।
परन्तु ध्यान रहे कि आपको बेकार में कॉपी पुर्न अवलोकन के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए। क्योंकि कभी-कभी आपने जिस विषय में अच्छे अंकों की आशा भी नहीं की थी और उस विषय की कॉपी के पुर्नावलोकन(Rechecking/Revaluation/Re totalling) के लिए आवेदन कर दिया। और उसका परिणाम नकारात्मक भी हो सकता है जैसे कि उस विषय में आपके जितने अंक आये थे, उन अंकों से कुछ अंक घटकर कम हो जायें।
पुर्नावलोकन के आवेदन के लिए क्या करें –
पुर्नामूल्यांकन के लिए दो प्रक्रियांए हैं जिनमें से पहली प्रक्रिया के तहत आप अपने आस पास के एम.पी. ऑनलाइन स्टोर पर जा सकते हैं जहां पर आपसे आपकी डीटेल मांगी जायेगी एवं जिस विषय में आपको पुर्नावलोकन कराना है उस विषय का नाम पूछा जायेगा। और आपसे पैमेंट ली जायेगी। यह प्रक्रिया ज्यादा सरल होती है। क्योकि ऑनलाइन स्टोर पर अनुभवी व्यक्ति आपकी डीटेल को सही भरेगें एवं ऑनलाइन पैमेंट में आपको कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।
इसी पुर्नामुल्यांकन रिचेकिंग (Rechecking) के फोर्म के आवेदन की दूसरी प्रक्रिया में आप स्वंय ही अपने जिस विषय की कॉपी को Rechecking के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसमें आप उस विषय को सिलेक्ट कर आवेदन कर सकते हैं। परन्तु इस प्रक्रिया में कई समस्याओं का सामना करना पड सकता है। जैसे कि पैमेंट से संबंधित समस्याओं को लेकर या फिर पर्सनल डीटेलस् को भरने में गलती से संबंधित समस्यांए। इस प्रक्रिया से संबंधित जानकारी इस प्रकार है-
How to apply Retotaling application fro class 10th/12th
- सबसे पहले आपको अपने लेपटॉप/कम्प्यूटर/मोबाइल के माध्यम से एम.पी.ऑनलाइन की ऑफिशियल वेवसाइड पर जाना होगा। वेवसाइड पर जाने के लिए https://mpbse.mponline.gov.in/ras/ras/ras इस वेवसाइट पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको कई ऑप्शनस् दिखाई देंगे। जिसमें से आपको Application Type वाले ऑप्शन में Retotalling /Answer Book Choose करना होगा।
- फिर इस ऑप्शन में प्रवेश के पश्चात् आपको Exam Type में Main Exam/Supplementary को सिलेक्ट करना होगा।
- उसके बाद आपको Passing Year 2021 चुनकर आगे की प्रक्रिया में आपको अपना Roll Number डालकर केप्चा कोड को को डालकर आगे बढना होगा।
- अगले ही क्रम में आपको अपनी पर्सनल डीटेल के लिए पूछा जायेगा जिसमें पर्सनल डीटेल Fill करेंगें।
- फिर आपके सामने एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमें आपके सभी विषय दिए गए होगें जिसमें से आपको वहीं विषय सिलेक्ट करना है जिसमें आपको Rechecking/Re Totalling /Reveluation (जांच/चैक) कराना हो।
- अंत में आपको फोर्म की पैमेंट ऑनलाइन बैंक अकाउट/डेविट कार्ड के माध्यम से देकर उसका प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित लेना है। या आप अपने कम्प्यूटर/लेप्टॉप/मोबाइल में सेव भी कर सकते हैं।
यदि हम इस जानकारी को आप तक पहुंचाकर आपका किसी भी प्रकार से लाभ पहुंचा पाये हो तो हमें बहुत खुशी होगी। यदि इस लेख के विषय में आपको कोई जानकारी या कोई टिप्पणी करना हो तो आप कर सकते हैं हमें आपकी कमेन्ट का इंतजार रहेगा। धन्यवाद।।
Online Application form for Re totaling
MUKHYAMANTRI VIKLANG SHIKSHA PROTSAHAN YOJNA 2020 IN HINDI
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.