Hindi Paheliya with Answer/Paheliyan in Hindi/100 हिंदी पहेलियों का संग्रह
इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही मजेदार पहेलियां बताएंगे जो आपके दिमाग को कर देगी बहुत तेज। यूपीएससी जैसे परीक्षा में साक्षात्कार में इस प्रकार के प्रश्न पुुुछे जाते है
- 1 केले को बिना काटे तोडे 5 लोगो में कैसे बांटा जा सकता है
- 1 आदमी अपनी कार में बैठा है उसे दो दरवाजे दिखाई देते है एक लाल एवं एक हरा वह सबसे पहले कौन सा दरवाजा खोलेगा –
- 11 में कब 2 जोडने पर उत्तर 1 आ जाता है
- कौन सा ऐसा जीव है जिसका दिल कार जितना बडा़ होता है
- ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक होता है
- कौन सा ऐसा जीव है तो अपनी जीभ से अपने कान को साफ कर लेता है
- अगर मुर्गी ने भारत और चीन के बीच अंडा दिया तो अंडा किसका होगा
- 8 को 8 बार लिखने से उत्तर 1000 आएगा कैसे
ऐसी कौन सी चीज है जिसकी परछाई नही होती है
एक व्यक्ति ने अपने बच्चे को एक फल देकर कहा बेट भुख लगे तो खा लेना, प्यास लगे तो पी लेना और ठंड लेगे तो जला लेना बताओ ये फल कौन सा है
80 में से आठ को कितने बार घटा सकते है
बिल्ली की पूंछ हाथ में बिल्ली रहे इलाहाबाद में
एक व्यक्ति एक कमरे में जाता है उस कमरे में एक मोमबत्ती एक लालटेन एवं एक दिया रखा है वह सबसे पहले क्या जलाएगां।
कौन सी ऐसी जगह है जहां पर सड़क है पर गाड़ी नही, जंगल है पर पेड नही और शहर है पर घर नही
एक लडकी से पूछा गया वह क्या है जो लोग अपने से ज्यादा दूसरों का लेते है
Hindi Paheliya with Answer
ऐसी कौन सी परिस्थिति है जिसमें लड़का 20-25 मिनट में थक जाता है और लड़की कहती है अभी तो शुरू किया है
एक साक्षात्कार में एक महिला से पुछा गया कि ऐसी कौन सी चीज है तो तुम्हारी है लेकिन उसे दूसरे इस्तेमाल करते है
वो कौनसी चीज है जो अंदर जाता है तो कडक और निकलता है तो ढीला हो जाता है
मई कोई स्थान या अस्पताल का नाम है
लडकी के पास कौन सी चीज है तो शादी के पहले भी होती है और सादी के बाद भी लेकिन शादी वाले दिन नही
लडकियों की दोनो टांगो के बीच क्या होता है
आधा जाने पर दर्द होता है और पुरा जाने पर मजा आता है
एक कार गांव की तरफ जा रही थी उसे रास्ते में चार कार और मिले तो बताओं कितने ट्रक गाव की ओर जा रहे थे
100 हिंदी पहेलियों का संग्रह
ऐसी चीज जिसे खाने के लिए खरीदते है पर खाते नही
उस जगह का नाम बताओं जहा पर अमिर हो या गरीब दोनो ही कटोरी लेकर खडे रहते है
एसी कौन सी चीज है जिसे खरीदने वाला पहनता नही और जो पहनता है वो खरीदता नही
उस वस्तु का नाम बताओं जो गिली हो तो 1 किलो सुखी हो तो 2 किलो और जला दो तो तीन किलो हो जाती
AIIMS NORCET Important questions with Answer
NORCET Previous Question Paper AIIMS
Top 100 Important Questions for Staff Nurse Examination
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.