10 Tips to score more then 90 percent Marks in 10th/12th exam 2021. Topper Tips to score 100% Marks in Board exam 2021.
कक्षा दसवीं एवं 12वीं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने के लिए महत्पवूर्ण टिप्स – हाल ही में आये Class 10th/12th के EXAM TIME TABLE को लेकर छात्रों के मन में उत्पन्न घबराहट SYLLABUS को Complete करने की जल्दबाजी और भी अन्य समस्याओं का सामना करना पड रहा है। एवं इसी समय में कुछ ऐसे छात्र भी हैं जो EXAM की तैयारी लॉकडाउन में स्कूलों के ना लगने के दौरान भी कर रहे थे।
इसी बीच Class 10th/12th के बच्चों में TOPPER बनने की इच्छा भी है और होड भी है। अब ऐसा तो हो नहीं सकता कि आप पढाई भी ना करें और परीक्षा में 90+ % की उम्मीद भी रखें तो यह संभव नहीं हो सकता है। इसीलिए यह लेखन उन छात्रों के लिए है जिन्होने परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लगभग तो पढाई की ही है। तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आपको इन बचे हुए महिनों में होने वाली परीक्षा की तैयारी किस प्रकार से करनी है।
Class 10th/12th Me Top Kaise Kare in Hindi –
सबसे पहले हम आपको उत्तर पुस्तिका में सही उत्तर लिखने का तरीका बताएंगे क्योकि अच्छी तैयारी होने के बाद भी यदि आपको उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखने का तरीका नही है तो आप अच्छे स्कोर नही कर सकते। हम आपको उत्तर पुस्तिका में सही उत्तर लिखने का तरीका बताएंगे ताकि आपका कोई प्रश्न परीक्षा में ना छुटे और आप 90+ अच्छा स्कोर कर सके। परीक्षा की तैयारी करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण है परीक्षा में पेपर हल कैैैैसे करे। इसके बाद निचे हमारे द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कैसे करनी है इसकी जानकारी दी गई है।
चुंकि हम बोर्ड परीक्षा की होने वाली परीक्षा के विषय को लेकर आपके सामने आयें हैं तो आज हमारी टीम इस पोस्ट के माध्यम से आपको उत्तर प्रस्तिका में उत्तर लिखने के तरीके से अवगत कराना चाहती है। अक्सर छात्रों को पता ही नही होता है कि किस प्रश्न का उत्तर कितने शब्दों में देना है। और वे अपना समय खराब कर देते हैं। जिससे परीक्षा में समय कम पड जाता है और छात्रों के प्रश्न छुट जाते हैं। एवं जिस प्रश्न के उत्तर विद्यार्थी द्वारा बढाकर लिखा गया है। उस पर भी अंक उम्मीद अनुसार प्राप्त नहीं होते हैं। जिसके कारण छात्र परीक्षा में अपना स्कोर अच्छा नहीं कर पाते हैं।
10 TIPS TO SCORE MORE THEN 90 PERCENT MARKS IN 10TH/12TH
- छात्र को सबसे पहले बहुविकल्पीय जैसे रिक्त स्थान , सही जोडी, सत्य/असत्य एवं सही विकल्प को हल करना चाहिए। क्योंकि यह प्रश्न सबसे सरल होते हैं। एवं इनको हल करने में समय भी कम लगता है।
- प्रश्न जितने शब्दों में पूछा जाये उसका उत्तर उतने शब्दों के लगभग में हो सकता है। इससे ज्यादा या कम लेखन पर आपके अंक भी काटे जा सकते हैं।
- परीक्षा देते समय ध्यान केवल पेपर को हल करने में ही लगाना चाहिए। पानी की बोतल साथ लेकर जायें जिससे आपको पानी पीने के लिए बाहर ना जाना पडे।
- प्रत्येक प्रश्न के उत्तर देने के बाद 2 लाईन शेष छोडनी चाहिए ताकी परीक्षा की कापी चेक करने वाले शिक्षक वहां पर अंक प्रदान कर सकें। और इसका एक और लाभ भी है यदि आपके पास जिस प्रश्न का उत्तर आप लिख रहे थे और वह आधा ही हुआ था, को पूर्ण करने के लिए उक्त रिक्त लाइनों में आप अपने उत्तर को पूर्ण कर सकते हैं।
- उत्तर प्रस्तिका में काटा – पिटी नही करनी चाहिए इससे आपकी उत्तर पुस्तिका स्पष्ट नहीं होगी एवं देखने में भी सुंदर लेखन भी प्रकट नहीं हो पायेगा जिससे कि उत्तर पुस्तिका की जांच करने वाले शिक्षक के द्वारा आपके अंक भी काटे जा सकते हैं।
बोर्ड परीक्षा में उत्तर कैसे लिखे
- जिन प्रश्नों पर 3 अंक निर्धारित है उनके उत्तर 75 से 100 शब्दो में ही देना उचित होता है। इस प्रकार का दिया गया उत्तर आदर्श माना जाता है।
- 4 अंक के प्रश्नो को हल करने के लिए अधिकतम 10 मिनिट समय पर्याप्त होना चाहिए। इन प्रश्नों उनके उत्तर 120 से 150 शब्दो में ही देना ही एक आदर्श उत्तर माना जाता है।
- जिनप्रश्नों पर 7 अंक निर्धारित है उनके उत्तर 200 से 225 शब्दो में ही देना चाहिए उससे ज्यादा में नही।
- उत्तर पुस्तिका के अंत में कोई भी टिप्पणी जैसे कि अपना मोबाईल लिखकर आना, यह बोलना कि सर पास कर देना खर्चा पानी के लिए मेरे नंबर पर काल करना । अथवा सर मै बहुत गरीब हू मुझे पास कर देना। ऐसी ही अव्यवाहरिक बातें नही करनी चाहिए।
- उत्तर पुस्तिका मे प्रश्न का उत्तर लिखने के लिए जिस प्रश्न का उत्तर लिखना है। जैसे कि प्रश्न क्रमांक 1 के उत्तर लिखना हैं तो उत्तर पुस्तिका में लिखिए ‘’प्रश्न क्रमाक 1 के उत्तर’’ और फिर प्रश्न क्रमाक 1 के उत्तर लिखना प्रारम्भ कर दीजिए। ध्यान रहे आपको प्रश्न लिखने की आवश्यकता नही है । इससे आपका समय ही बर्बाद होगा।
Topper Tips to score 100% Marks
दिनचर्या का इमानदारी से अनुपालन करना – 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने के लिए आपको स्टडी की एक दिनचर्या बनानी होगी और इमानदारी से अनुपालन करना होगा यदि आपकी दिनचर्या पहले की बनी हुई है। तो आप उस दिनचर्या में थोडा बदलाव करके अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते हैं। यह साइन्टिफिकली प्रूफड है कि किसी भी काम को ज्यादा समय के लिए करते हैं तो उस काम को करने में मन नहीं लगता है सामान्यत: हमारा मस्तिष्क 45 से 50 मिनिट ही किसी कार्य को अच्छे से समझने और उस पर प्रतिक्रिया करने में ज्यादा अच्छे से सझम रहता है। एक विषय को 45-50 मिनट से ज्यादा ना पडे। 45 मिनट के बाद दुसरे सब्जेक्टस को पडे ।
इसके अलावा कई ऐसे लोग भी है। जो अपने आप पर प्रयोग करते हैं और अपने आपको इस तरीके से ढाल लेते हैं कि उनका दिमाग अन्य सामान्य लोगों की तुलना में अधिक कार्य करने में सझम हो जाता है और वो आसानी से थकते नहीं हैं। हांलाकि कुछ लोग बोलते हैं कि पढाई करने में कैसी थकान होती है परन्तु यह सही नहीं है मस्तिष्क को भी ऊर्जा के रूप ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।
टॉप करने के लिए कितने समय पढाई करे?
- बोर्ड परीक्षा 2021 में टॉप करने के लिए आपको नियमित रूप से ६ घंटे पढ़ाई करनी होगी। इसके लिए आपको एक टाइम टेबल तैयार करना होगा और प्रत्येक विषय को लगभग 45 मिनट का समय देना होगा।
- बोर्ड द्वारा प्रदान की प्रदान किये गये मॉडल क्वेश्चन पेपर को हल करना होगा । छात्रों को मॉडल क्वेश्चन पेपर 2021 की जानकारी नहीं होती। आपके जिस भी बोर्ड से पढाई कर रहे है वहा की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको मॉडल क्वेश्चन पेपर मिल जावेगे।
- पढ़ाई के समय सोशल मीडिया से दूर रहें मोबाइल का उपयोग ना के बराबर करें।
- गत वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें इन प्रश्नों में से प्रश्न
- हाल ही में बोर्ड ने कक्षा दववी एवं 12वीं के सिलेबस में 30 प्रतिशत तक की कटौटी की है। नवीन सिलेबस 2021 के अनुरूप अपनी पढाई करे।
- रट्टा ना मारे किसी भी विषय को समझकर पढे। जो टापिक क्लियर नही है उसके लिए अपने शिक्षक से सम्पकर् करे।
10 TIPS TO SCORE MORE THEN 90 PERCENT
लगातार मस्तिष्क को एक ही बिना रूचि वाले कार्य को करते रहने के कारण शरीर में थकान होना सामान्य सी बात है। इसीलिए स्कूलों में किसी भी विषय की Class 45 से 60 मिनिट के लगभग की ही होती है। चुंकि एक ही विषय को अधिक समय तक समझने में बाधा उत्पन्न होती है। और यह जो टाइम पीरियड है उसी को अपने घर पर फॉलो करके आप अपने अंकों में बढोत्तरी कर सकते हैं। जिस प्रकार एक पूरे दिन में 24 घंटे एक टोपर को मिलते हैं। उसी तरह आपको भी पूरे दिन में 24 घंटे ही मिलते हैं। बस फर्क इतना है कि आप उस समय को किसी कारण से उपयोग नहीं कर पाते क्योकि आपकी दिनचर्या का पालन आप नहीं करते हैं।
अधिकांश विद्यार्थी जो गलतियों को दोहराते हैं। जिसके कारण उन्हे परीक्षा में अच्च्छे अंक प्राप्त नहीं हो पाते हैं। एवं वो विद्यार्थी हताश/निराश होकर बैठ जाते हैं। कई विद्यार्थी तो परीक्षा को ही सबकुछ समझकर और अच्छा स्कोर ना कर पाने के कारण आवेश में गलत कदम भी उठा लेते हैं।
MP Board Model Paper 2021 Class 10th/12th
JAC BIOLOGY Model Question Paper 2021 class 12th Intermediate
JAC Physics Model Paper 2021 Class 12th / INTERMEDIATE
Important maths Question for All MP Vyapam & Other competitive Exam
Most Important Hindi Question and answer for Mp Vyapam
JAC 12th Entrepreneurship Model Question Paper 2021
JAC 12th Accountancy Model Question Paper 2021
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.